सलैया मे नहीं खुला आंगनवाड़ी केन्द्र का ताला, बाहर पिलाई गई पल्स पोलियो की दवा
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। एक ओर जहां पूरे देश सहित जिले मे भी रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। जहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन स्वयं अस्पताल मे जाकर लोगों से बच्चों को दवा पिलाने का आग्रह करते दिखे, दूसरी ओर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्ण द्विवेदी की मनमानी चर्चा का विषय बनी रही। बताया गया है उनके द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण दिन भी गांव की आगनबाडी नहीं खोली गई। आशा कार्यकर्ता सोमबाई जायसवाल ने बताया कि इस संबंध मे कृष्णा द्विवेदी को दर्जनो बार फोन लगाया गया, परंतु उन्होने कोई जवाब नहीं दिया। बाद मे सहायिका राधा पटेल से चाबी मांगी गई, लेकिन वह भी नदारत रहीं। अंतत: बंद केन्द्र के बाहर गेट पर बैनर लगा कर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का काम शुरू किया गया।