सलाखों के पीछे पहुंचा ब्लैकमेलर
महिलाओं के शोषण और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती जारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के दिशा-निर्देश पर जिले मे चोरों, अपराधियों और महिलाओं का शोषण करने वाले बदमाशों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मे थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत निजी वीडियो बना कर युवती को परेशान करने वाले एक ब्लैकमेलर को दबोचा गया है। जानकारी के मुताबिक गत 30 नवंबर को 20 वर्षीय युवती ने थाना मानपुर मे सूचना दी कि करीब दो माह पूर्व एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये पहले परिचय बढ़ाया फिर मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया। यह बात पता चलने और संदिग्ध बर्ताव के कारण पीडि़ता ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश ने युवती को धमकाते हुए उक्त वीडियो वायरल कर दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 77, 78, (2), 351(3)बीएनएस एवं 66इ, 67, 67ए आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की और आरोपी को कुछ ही घंटे मे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, प्रधान आरक्षक मिथिलेश, आकाश दास, आरक्षक सचिन एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।
तार चोरी के 2 आरोपी पकड़ाये
एक अन्य मामले मे चंदिया पुलिस ने बिजली की तार चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि विगत शनिवार को ग्राम सलैया मे ठेेकेदार द्वारा खींची जा रही तार दो लोग खंबे मे चढ़ कर काट रहे थे, तभी वहां ग्रामीण पहुंच गये। जिन्हे देख कर एक युवक भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरा पकड़ा गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और थोड़ी ही देर मे फरार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का नाम अजय धूलिया तथा आकाश सिंह गोंड़ दोनो निवासी ग्राम उजान बताया गया है। आरोपियों से चोरीशुदा तार एवं घटना मे प्रायुक्त मोटर सायकल जप्त कर ली गई है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदिया एवं उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान था।
जामनगर में मिली बकेली की बच्ची
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के बकेली गांव से गायब हुई बालिका को पुलिस ने गुजरात से दस्तयाब किया है। दरअसल 23 सितंबर को 16 वर्षीय यह बच्ची बिना जानकारी के घर से चली गई थी। जिसकी सूचना पर अमरपुर चौकी पुलिस ने धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान बालिका के गुजरात राज्य मे होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा तत्काल जामनगर गुजरात पहुंच कर बालिका को सकुशल वापस लाया गया। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरपुर विजय सेन, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, थान सिंह, महिला आरक्षक रितु मालवीय एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की प्रशंसनीय भूमिका थी।
कोतवाली पुलिस ने की पैदल गश्त
जिला मुख्यालय मे आने वाले बाहरी फेरीवालों, पान ठेलों तथा अन्य गुमटियों के आसपास मौजूद लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। इसी तारतम्य मे रविवार को थाना कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे नगर की पैदल गश्त की गई। इस मौके पर स्टेशन चौराहा के समीप स्थित शराब दुकान के आसपास बैठकर दारू पीने वालो को हिदायत देकर वहां से हटाया गया। वहीं पान ठेलों की चेकिंग करते हुये दुकानदारों को भीड़ कम करने व किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी गई। भ्रमण के दौरान बाहरी फेरी वालो की मुसाफिरी दर्ज होने, उनकी संख्या, ठिकाना तथा काम इत्यादि की तस्दीक की गई। टीआई श्री शर्मा ने बताया पुलिस अधीक्षक, एएसपी तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन मे पुलिस शहर की कानून व्यवस्था बेहतर करने के प्रति संकल्पित है।