सर्वोदय महिला मंडल के सौजन्य से प्याऊ का शुभारंभ
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र सर्वोदय मण्डल के सौजन्य से पूर्व वर्षो की भांति इस साल भी प्याऊ स्थापित कराये गये हैं। जिसका शुभारंभ मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा गत दिवस किया गया। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी मे राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संगठन द्वारा यह पुनीत कार्य किया जाता है। इसी तारतम्य मे सर्वोदय महिला मंडल ने नगर के सिविल लाइन चौराहा एवं जीएम ऑफिस के सामने के प्याऊ स्थापित कराये हैं।