उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़वार मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम नन्दलाल पिता झल्लू कोल 19 निवासी ग्राम पड़वार बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक नन्दलाल को जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।