सर्पदंश से युवक की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाटोला चंगेरा मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम दादूराम सिंह पिता छोटेलाल सिंह गोंड़ निवासी बंधवाटोला चंगेरा बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दादूराम घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
आदिवासी युवक से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी बेल्दी मे एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट मामले मे पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की कमलेश पिता नानदाऊ चौधरी 35 निवासी गांव के समीप तलाब नहाने गया था, तभी लल्ला यादव, भूरा यादव एवं कैलाश यादव तीनो निवासी बड़ी बेल्दी वहां पहुंच गया और उसके सांथ जातिगत गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 ताहि 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)व्ही, एससीएसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।
युवती से छेड़छाड़ मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलोर्नी मे एक युवती के साथ अश्लील कमेंट कर छेड़छाड़ करने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सोहन कोल निवासी ग्राम कोलोनी द्वारा मोहल्ले के एक युवती के साथ ने अश्लील कमेन्ट कर छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोहन कोल के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 509 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़रिया टोला अमरपुर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती मुन्नी बाई पति सुरेश विश्वकर्मा 50 निवासी गड़रिया टोला अमरपुर के सांथ मोहल्ले के प्रकाश सिंह, धीरू सिंह ने मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।