सर्पदंश से किशोरी की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर मे विगत दिवस जहरीले सांप के काटने से एक किशोरी का दुखद निधन हो गया। मृतका का नाम कु. आज्ञा पिता अतुल तिवारी 11, निवासी वार्ड नंबर 5 बताया गया है। जानकारी के अनुसार आज्ञा को गुरूवार की रात सोते समय बिस्तर पर सर्प ने डस लिया। जिसके बाद उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माानपुर तथा बाद मे शहडोल रवाना किया गया, परंतु वहां पहुंचने से पूर्व ही बच्ची का निधन हो गया। शुक्रवार को पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि आज्ञा के पिता अतुल तिवारी नगर पंचायत मानपुर के पार्षद हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक व्याप्त है।
घर के बाहर खड़ी बाईक ले उड़े चोर
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। नगर मे अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मोटरसाईकिल चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के अनुसार शिक्षक रमेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 11 चंदिया, रोज की तरह अपनी काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर बाईक नंबर एमपी 54 बी 9094 घर के बाहर लॉक कर सोने चले गये थे। रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोर लाक तोड़ कर मोटरसाइकिल ले उड़े। सुबह जब शिक्षक की नींद खुली उनकी बाईक गायब थी। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पुलिस ने कई वर्षो से फरार 5 और स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमे नरेन्द्र सिंह पिता स्वयंवर सिंह गौड़ 37 वर्ष निवासी ग्राम मझौली थाना इंदवार, ओंकार सिंह पिता लामू सिंह निवासी मुदरिया थाना पाली, संतोष बैगा पिता सुशील बैगा निवासी सिंहपमर थाना नौरोजाबाद, बुद्धसेन कोल पिता जीवन लाल कोल निवासी बल्हौड तथा कमलभान कोल उर्फ भूषण कोल निवासी बल्हौड थाना मानपुर जिला उमरिया शामिल है।
पशुओं का परिवहन करने पर केस दर्ज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की पाली पुलिस ने अवैध रूप से भैस एवं पड़ा को पिकप मे क्रूरतापूर्वक भर कर बरघाट बाजार थाना पेंड्रा रोड जिला गोरेला छग ले जा रहे आरोपी बंसत कुमार पिता सुबेलाल पटेल 27 निवासी ग्राम पुरवा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे वाहन को भी जप्त किया गया है।
6 थाना क्षेत्रों मे अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत जिले के थाना कोतवाली, मानपुर, चंदिया तथा इंदवार क्षेत्रांतर्गत दबिश देकर 6 स्थानो से 27 लीटर महुआ, 63 पाव देशी प्लेन जब्त की है। कार्यवाही के दौरान शराब परिवहन मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल भी बरामद की गई है।
अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर जब्त
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सिविल लाईन चौकी पुलिस ने खेरवाखुर्द से कछरवार के बीच रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर को जब्त किया है। इस मामले मे ट्रेक्टर चालक अजय बैगा पिता कुंवारे बैगा 22 निवासी ग्राम भरौला एवं मालिक तुलाराम यादव पर धारा 379 तथा खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।