सर्प दंश से मासूम की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहा मे सर्प दंश से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम संदीप पिता मिंटू बैगा 12 साल निवासी कुशमहा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि संदीप शाम 4 बजे अपने बाडी मे खेल रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे समुदायिक स्वास्थ केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम रहठा मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया। मृतका का नाम पूनाबाई पति ध्यान सिंह 55 साल निवासी रहठा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक पूनाबाई ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम तलैया टोला मसूरपानी मे एक आदिवासी युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामपाल पिता मथुरा बैगा 40 साल निवासी हड़हा किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह मसूरपानी के दतिया पुलिया के पास पहुंचा ही था तभी संतोष द्धिवेदी निवासी बड़ागांव वहां पहुंच गया और जातिगत गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
तेरह वर्षीय किशोरी का अपहरण, मामला दर्ज
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 4 बिंझला निवासी एक 13 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह किशोरी 13 अप्रैल से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम टिकुरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद द्विवेदी और विजय चतुर्वेदी मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर विजय चतुर्वेदी ने महेश के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।