सरस्वती विद्यालय मे मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। नगर के प्रख्यात शिक्षण संस्थान विद्या भारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती, राष्ट्रीय गणित दिवस पर गत दिवस गणित मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रामानुजन के जीवन चरित्र को याद किया गया। कार्यक्रम मे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट माडल तथा मैदान पर गणित की क्रियाओं की आकृतियां बनाकर प्रदर्शित किया। संस्था के प्राचार्य श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा अरुण से द्वादश तक के सभी भैया, बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेल, ज्ञान विज्ञान, गणित मेलों के सांथ ही बौद्धिक विकास संबंधी विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं। उन्होने कहा कि हर बच्चे मे कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है, यदि उन्हे अवसर तथा प्रोत्साहन मिले तो इसका लाभ समाज और देश को जरूर मिल सकता है। इस कार्य मे सरस्वती विद्यालय मानपुर हमेशा आगे रहा है। इसी का परिणाम है कि संस्था मे शिक्षा प्राप्त करने वाले कई भैया बहिन वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय प्रहरी, शासकीय शिक्षक, डॉक्टर जैसे पदों को सुशोभित कर रहे हैं। समारोह मे प्राचार्य श्रवण कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य तेजबली प्रसाद शुक्ल, वरिष्ठ आचार्य मनीष जी, अनुराग जी, कमलेश जी, सुरेन्द्र जी, अनुपम जी, प्रतिमा दीदी, आकृति दीदी समेत समस्त आचार्य व भैया-बहिन उपस्थित थे।