सरलता से मिले योजनाओं का लाभ
विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे जन समस्या निवारण शिविर संपन्न
उमरिया। प्रदेश सरकार की मंशा है, गांव के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, उनका जीवन सहज तथा सरल हो, शासन की योजनाओं का लाभ सरलता से मिले। समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति मे जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं की जानकारी ले तथा लाभ प्राप्त करें, यह विचार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने ग्राम निगहरी स्कूल प्रागंण मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। साथ ही शिविर मे ही जन समस्याओं का निराकरण कराया। शिविर मे आजीविका परियोजना, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, आयुष, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया।
कलेक्टर ने कराया शिकायतों का निराकरण
शिविर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे जन शिकायतों का निराकरण कराया। उन्होने बताया कि अब गांव का गौरव दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम मे धनुषधारी सिंह, संग्राम सिंह, राम नारायण पारस, सरपंच राजेन्द्र गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम नेहा सोनी, सीईओ जनपद केके अहिरवार, तहसील दार भीमसेन पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मैदानी अमला उपस्थित रहा।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आज
उमरिया। प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर नानों की अध्यक्षता मे 1 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से खनिज प्रतिष्ठान प्रस्ताव व सुझाव के संबंध मे बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह, विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, नगर पालिका परिषद पाली अध्यक्ष उपस्थित रहेंगी।