सरकारी जमीन संघ की संस्था को देने के विरोध मे उतरे दिग्गी राजा

कार्यकर्ताओं संग किया प्रदर्शन, भूमि पूजन की पट्टिका उखाडऩे की दी धमकी

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरएसएस की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय बनाने के लिए 10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटन को लेकर राजनीति गर्मा गई है। इसका रविवार को शिलान्यास किया गया। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान पर इंडस्ट्रियल एरिया को पुलिस छावनी बना दिया गया। सुबह साढे दस बजे मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रर्दशन किया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भोपाल डीआईजी इरशाद वली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि आरएसएस ने पार्क में भूमिपूजन किया तो हम दीवार को तोड़ देंगे। वही डीआईजी इरशाद वली ने जवाब देते हुए कहा कि तो हम आप पर नजर रखेंगे। प्रर्दशन के दौरान बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर वाटर कैनन से पानी की बौछार करते हुए उन्हे पीछे खदेडा। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया। डीआईजी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा। इस दौरान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे। गोरतलब है कि कांग्रेस ने इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यान की जमीन आरएसएस की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय के लिए आवंटन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है, कि इंडस्ट्रियल के उद्यमियों ने उनको शिकायत की है। वही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि उद्योग विभाग ने लघु उद्योग भारती संस्था को खाली जमीन का आवंटन किया है। कांग्रेस का आरोप है कि जमीन पर पार्क था और वह पार्क के पेड़ काट रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। संस्था का कहना है कि जमीन के बाहर पेड़ है। वह उसे नहीं काट रहे हैं। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 95 प्रतिशत लोग पार्क की जमीन लघु उद्योग भारती संस्था को आवंटन करने के खिलाफ हैं। हमारा कहना है कि आपको जमीन देना है तो अचारपुरा में दे दीजिए। दूसरी संस्थाओं को भी दीजिए। गोविंदपुरा में जमीन का आवंटन असंवैधानिक है। इस जमीन का ना तो लैंड यूज बदला है। ना बिल्डिंग परमिशन की इजाजत ली गई है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी, आगे हम सडक के साथ ही अदालत ओर विधानसभा में भी लड़ेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *