सरकारी कार्यक्रमो का हो रहा भाजपाईकरण

केसीसी वितरण कार्यक्रम मे सत्तापक्ष के नेताओं को अतिथि बनाने पर जताई आपत्ति
उमरिया। कांग्रेस ने जिले के विभागीय अधिकारियों पर सरकारी कार्यक्रमो का भाजपाईकरण करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने विगत दिनो सत्तापक्ष के एक पदाधिकारी को सबको साख, सबका विकास कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाये जाने पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए इसे चापलूसी की हद करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित इस कार्यक्रम मे किसानो को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। जो कि पूर्णत: शासकीय आयोजन था, जिसमे भाजपा के पदाधिकारी को नकेवल मुख्य अतिथि बनाया गया बल्कि उसके हाथों से क्रेडिट कार्ड भी वितरित कराये गये। श्री गौटिया ने कहा कि जिले मे शासन के खर्च पर सत्तापक्ष के लोगों के महिमा मण्डन का एक सिलसिला सा शुरू हो गया है। संगठन द्वारा इस पूरे मामले से मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी को अवगत कराया गया है। सांथ ही जिले के कलेक्टर से मांग की गई है कि प्रोटोकाल के अनुसार पात्र व्यक्तियों की अध्यक्षता एवं अतिथ्यि मे ही शासकीय कार्यक्रमो का आयोजन कराया जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *