सरकार ने लिया हर वर्ग के विकास का संकल्प

सरकार ने लिया हर वर्ग के विकास का संकल्प
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चौरी मे किया छात्रावास भवन का भूमिपूजन
बांधवभूमि, उमरिया
सबका साथ, सबका विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसे अभियान की तरह संचालित किया जा रहा है। प्रदेश मे हर वर्ग के लिये योजनायें बना कर लागू की गई हैं, जिससे जनता का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस बिरसिंहपुर पाली विकास खण्ड के ग्राम चौरी मे 3.3 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सीनियर बालक छात्रावास भवन का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किये। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा किसानो, पशु पालकों एवं मछुआरों को के्रडिट कार्ड जारी किये गये हैं। उनके फसल का समर्थन मूल्य पर उपार्जन, बच्चों की पढ़ाई तथा गणवेश, मध्यान्ह भोजन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, छात्रावासों की सुविधा तथा मेधावी छात्रों को कोचिंग जैसे कई कदम उठाये गये हैं। जनजातीय कार्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने स्थानीय निकायों और शासकीय नौकरियों मे आरक्षण के अलावा कौशल विकास व ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिये प्रशिक्षित कराया जा रहा है, जिससे वे आय मूलक गतिविधियों को संचालित कर रही हैं। हाल ही मे सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू की है। जिसके तहत शासकीय सेवा तथा आयकर दाता परिवारों के अलावा 23 से 60 आयु वर्ग की सभी पात्र महिलाओं को एक हजार रूपे प्रतिमांह दिये जायेंगे। यह राशि 10 जून से प्रदाय की जायेगी। सुश्री सिंह ने महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन कराने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिये बैकों मे खाता खोलवाने के सांथ खाते को आधार से लिंक करायें। उन्होने बताया कि आवेदन के लिये निशुल्क व्यवस्था की गई है। जन जातीय कार्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *