सरकार के प्रयासों से जीवन स्तर मे आया सुधार

सरकार के प्रयासों से जीवन स्तर मे आया सुधार
करकेली जनपद के ग्राम घुलघुली मे हुआ जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिये विभिन्न योजनाओं का निर्माण व क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जन समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु जनसुनवाई, जन समस्या निवारण शिविर, सीएम हेल्पलाईन आदि कार्यक्रम इसके प्रमुख उदाहरण है। ग्रामीण जन शासन की इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आगे आयें। इस आशय के विचार करकेली जनपद की ग्राम पंचायत घुलघुली मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने व्यक्त किए। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा पीएम किसान तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसान को 10 हजार रूपये का वार्षिक अनुदान, फुटपाथ एवं फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को स्ट्रीट वेण्डर, कृषि विभाग के माध्यम से फसल बीमा, बीजों के मिनी किट का वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान, पेंशन, संबल एवं कर्मकार मण्डल आदि का संचालन किया जा रहा है। जिससे लोगों के जीवन स्तर मे भारी परिवर्तन आया है। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार संध्या रावत, सीईओ जनपद पंचायत श्री अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
समस्याओं का निराकरण प्रशासन का दायित्व
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अमले का दायित्व है। लोगों की दिक्कतों को समय सीमा मे निराकृत किया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि शासन द्वारा राजस्व अभियान, ग्रामीण विकास हेतु अभ्युदय, पुष्कर तालाब योजना के माध्यम से जल स्रोतो के जीर्णोद्धार, एनआरएलएम के तहत महिला स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोडऩे के कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहे है। स्वामित्व योजना के तहत आम जन को उनके आवास के स्वामित्व के अधिकार पत्र दिए जायेंगे, जिससे वे बैंको से विभिन्न कार्यो हेतु ऋण प्राप्त कर सकेगे।
आवासहीन परिवारों का सर्वे
शिविर के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले मे आवास हीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल योजना का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री अहिरवार ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं एवं तहसीलदार संध्या रावत ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास , लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
स्कूल प्रांगण मे वृक्षारोपण
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर अंकुर अभियान के तहत करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत घुलघुली के स्कूल प्रांगण मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसडीएम नेहा सोनी सहित ग्रामीणो द्वारा फलदार पौध रोपित किए गये।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *