सरकार की योजनाओं से सुदृढ़ हुआ जीवन स्तर

सरकार की योजनाओं से सुदृढ़ हुआ जीवन स्तर
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पीएम आवास किस्त वितरण कार्यक्रम मे की शिरकत
बांधवभूमि, रामाभिलाष
मानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिये सड़कों की गुणवत्ता, पहुंच मार्गो की सघनता, घर-घर अनाज वितरण, नल-जल, रोजगार, शिक्षा तथा अधोसंरचना से जुड़े कार्यो पर विशेष जोर दिया है। यही कारण है कि लोगों के जीवन स्तर मे अमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किश्त वितरण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश के 3.50 लाख हितग्राहियो के खातों मे 8 करोड़ 75 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, गणमान्य नागरिक बृजवासी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
समाज के हर वर्ग का ख्याल
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास, भू अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन, प्रशासनिक सुधार की दृष्टि से सीएम हेल्पलाईन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवा प्रदाय, शासकीय विभागों द्वारा पारदर्शी तरीके से ऑनलाईन सेवाएं देने जैसे कार्य इसका प्रमाण हैं।
2024 तक सभी को पक्की छत: शिवनारायण
जिले के करकेली जनपद पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रही है। किसानो को किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य, लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज 28 जनवरी को प्रदेश के 3.50 लाख ग्रामीणों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप मे 875 करोड़ रूपये की राशि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की गई है। श्री सिंह ने कहा कि 2024 तक सभी पात्र हितग्राहियो को पक्की छत देने का कार्य किया जाएगा।
गरीबों के सपने हो रहे पूरे:ज्ञानवती
इसी तरह बिरसिंहपुर ब्लाक मे आयोजित कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह ने कहा कि पक्के एवं अच्छे आवास मे रहना सभी का सपना होता है, परंतु कभी-कभी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से सपने पूरे नही हो पाते। ऐसे मे केंद्र सरकार ने सभी के आवास के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की, जो आज गरीब परिवारो के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *