सरकार की मंशा, रोजगार से जुडें हुनरमंद युवा
जिला स्तरीय रोजगार मेले मे उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 659 ने कराया पंजीयन
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप हुनरमंद युवाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु यह पहल की जा रही है। इसके अलावा युवाओ मे स्किल डेवलपमेट हेतु उन्हे विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश मे हुनर और मेहनती युवकों को ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सभी युवाओं को पूरे परिश्रम से मिलने वाले अवसरों का उपयोग करना चाहिए।
विधायक ने किया शुभारंभ
मेले का शुभारंभ बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला, एनआरएलएम के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, प्राचार्य सीबी सोधिया, खनिज अधिकारी फरहदजहां खान, प्राचार्य माडल कालेज अभय पांडे, डॉ. एमएन स्वामी, संजीव शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या बेरोजगार युवा उपस्थित थे।
18 कम्पनियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम के संयोजक एवं महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला ने बताया कि एनआरएलएम, रोजगार विभाग, आईटीआई, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रदेश की 18 कम्पनियों के अलावा संजय ताप विद्युत केन्द्र, एसईसीएल एवं विभिन्न विभागों के संविदाकार व खनिज ठेकेदारों ने भी हिस्सा लिया है। उन्होने बताया कि इस दौरान 659 युवाओं ने पंजीयन कराया है। पूर्व मे आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से 318 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह एवं संग्राम सिंह ने भी संबोधित किया। आभार प्राध्यापक संजीव शर्मा ने व्यक्त किया।
https://sdokf34h35hdfgb.com