सरकार असमर्थ है तो खुद वैक्सीनेशन को तैयार व्यापारी

सरकार असमर्थ है तो खुद वैक्सीनेशन को तैयार व्यापारी
कैट की वर्चुअल बैठक मे बनी एक राय, परिस्थितियों पर हुआ विचार
उमरिया। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार ने कहा है कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन उपलब्ध कराने मे असमर्थ हैं तो उनका संगठन अपने स्तर पर व्यापारियों, स्टाफ तथा उनके परिजनो का टीकाकरण कराने को तैयार है। यह निर्णय शुक्रवार को उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन हेतु वैक्सीन की उपलब्धता विषय पर हुई राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमिनार मे लिया गया है। सेमिनार मे प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना, उमरिया सहित सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स व कैट के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच व्यापक चर्चा की गई। जिसमे यह राय बनी है कि उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिए वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने किया ।
करोड़ों का टेक्स देने व्यापािरयों को पहले हो वैक्सीनेशन
वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भोपाल के अध्यक्ष राधाचरण गोस्वामी ने कहा कि अभी भी वैक्सीन के प्रति कुछ लोगों के झिझक बनी हुई है, इसे दूर करना होगा। इसी वजह से 30 से 40 फीसदी वैक्सीन खराब हो चुकी है। अपने स्तर पर जहां वैक्सीन निशुल्क मिल रही है, वहां निशुल्क वैक्सीन लगायें वहीं शुल्क देकर टीके लगवाने मे गुरेज न करें। जबकि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री इंदौर के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग ने आपदा की तीसरी लहर से बचने के लिए व्यापारियों को खुद की आचार संहिता बनाने व वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया। चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ग्वालियर के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि सरकार अरबों रूपये टेक्स देने वाले देश के 5 करोड़ से अधिक व्यापारी एवं उद्योगपतियों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराये।
कमेटी मे संस्था के 2 सदस्यों को मिले स्थान
कैट के सेंट्रल जोन चेयरमैन रमेश गुप्ता ने व्यापारियों को निशुल्क टीके लगावाने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर कैट के जिलाध्यक्ष ने कीर्ति कुमार सोनी ने सभी जिलो की आपदा प्रबंधन कमेटी मे संस्था के 2-2 पदाधिकारियों को सदस्यता देने की मांग सरकार से की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *