सुरक्षा अधिकारी मंगवाते हैं शराब, मांगते हैं पैसा

सुरक्षा अधिकारी मंगवाते हैं शराब, मांगते हैं पैसा

संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र के रिटायर्ड फौजियों ने लगाये गंभीर आरोप

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया 

बिरसिंहपुर पाली। जिले की बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मे पदस्थ सुरक्षा अधिकारी राकेश भार्गव पर रिटायर्ड फौजियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध मे पीडित पक्ष ने बकायदा प्रेस कांफ्रेन्स कर बताया कि सुरक्षा अधिकारी उनसे जबरन अवैध वसूली करवाते हैं। इतना ही नहीं उनसे जबरन शराब भी मंगवाई जाती है। विरोध करने पर वे उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी देते हैं। रिटायर्ड फौजियों के मुताबिक इस पूरे मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर, एसपी और ऊर्जा विभाग को भी की गई है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे उनमे भारी निराशा है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि वे अपनी जान हथेली पर रख कर देश की सेवा करते हैं। रिटायर होने के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरन नौकरी करनी पडती है, लेकिन मंगठार संयंत्र मे सम्मान की बजाय उनसे घृृणित कार्य कराये जाते हैं। नहीं करने पर नौकरी छीन लेने की चेतावनी मिलती है। इस संबंध मे जब मुख्य अभियंता एसके मालवीय से बात की गई तो उन्होंने हेड ऑफिस से पत्र प्राप्त होने व जांच प्रतिवेदन हेड ऑफिस मे प्रस्तुत करने की बात कही। सांथ ही बताया कि हेड ऑफिस से निर्देश प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी सुरक्षा अधिकारी से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *