राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे नपाध्यक्ष ने किया बुजुर्गो और कर्मचारियों का सम्मान
बांधवभूमि, उमरिया
वरिष्ठ नागरिकों के पास जीवन के अनुभवों की वो पूंजी होती है, जिसकी प्रेरणा से समाज सफलता के कीर्तिमान रच सकता है। ये हमारी धरोहर हैं, हर किसी को बुजुर्गो का आदर और सत्कार करना चाहिये।यह विचार नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने गत दिवस पालिका परिसर मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे जारी सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर एवं उपयंत्री देवकुमार गुप्ता द्वारा अतिथियों के स्वागत के सांथ हुआ।
जलाये गये 67 दीप
राज्य स्थापना की 67वीं वर्षगाठ पर नगर पालिका परिसर मे 67 दीप प्रज्वलित किये गये। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों, सफाई कार्य मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों का सम्मान, खेलकूद व रंगोली प्रतियोगिताओं सहित व्यंजन आदि गतिविधियां आयोजित की गयीं।
शाल-श्रीफल से हुआ अभिवादन
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह एवं उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव द्वारा पूर्व नपा अध्यक्ष रुकमण रमण सिंह, जयलाल राय, शिवमंगल सिंह, नत्थूलाल गुप्ता, पं. हीरेश मिश्रा, शंभू सोनी, शेर मोहम्मद (शेरा भाईजान), शंभूलाल सचदेव, नजरू प्रजापति, पं. मकरंद प्रसाद मिश्रा, सरदार अमरजीत सिंह एवं सुंदरदास सचदेव को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं नगर की स्वच्छता मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रशस्तिपत्र से नवाजा गया।
सीएमओ ने जताया आभार
इस अवसर पर पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, सुशीलचंद्र रैदास, श्रीमती रामायणवती कोल, श्रीमती अनीता सोनी, इंजी. दीपक सोनी, सुश्री नीतू चौधरी, नासिर अंसारी, अशोक गौंटिया, श्रीमती फरीदा खान, श्रीमती सविता सोंधिया, श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती पूजा सिंह, संजय पाण्डे, अवधेश राय तथा ताजेंद्र सिंह सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ठाकुर द्वारा किया गया।