समयावधि के पत्रों का करें निराकरण

कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया।कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया जाये। आगामी बैठक में प्रगति परिलक्षित होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसी तरह समयावधि के पत्रों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाय। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ स्टाफ का प्रतिमाह भुगतान सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी विभागीय गतिविधियों तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।
घर-घर जा कर उपलब्ध करायें दवाई
कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पांव पसार रहा है। संक्रमण रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के उपायों का कडाई से पालन कराना आवश्यक है, देखने मे आ रहा है कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु ग्रामीण जनों को जागरूक करने की पहल वालेन्टियर्स के माध्यम से की जाय, अर्थदंड भी लगाया जाय, संबंधित एसडीएम मानीटरिंग स्वयं करें तथा शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगायें कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिन ग्रामो में कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहाँ घर-घर सर्वे कर लक्षण वाले लोगों की पहचान कर दवाई उपलब्ध करायें तथा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करें। सीईओ जनपद स्वयं इन ग्रामों का भ्रमण करें तथा निर्दोष एवं प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।

सब्जी की दुकानें निर्धारित स्थल पर नहीं लगाने पर होगी कार्यवाही
उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नगरीय निकायों में सब्जी विक्रय के स्थान निर्धारित किये गए हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सब्जी विक्रेताओं को इन्ही स्थानों में नियत समय तक सोसल डिस्टेसिग का पालन करते हुए विक्रय के निर्देश दिए हैं। उन्होने संबंधित सीएमओ को सब्जी मंडी में सतत निगरानी रखने तथा नियमों का पालन नहीं करने पर जप्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *