उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा है कि समय सीमा के प्रकरणों का समय पर निराकरण कराना सभी अधिकारियों का दायित्व है। उन्होने कहा कि जिन विभागो के पास तीन या उससे कम शिकायते निराकरण हेतु लंबित है। उनका निराकरण आगामी समीक्षा बैठक मे अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। इसके साथ ही जिन विभागों के पास अधिक प्रकरण लंबित है वे विभाग सबसे पुरानी तीन शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना के तहत सहायता हेतु लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करनें के निर्देश दिए। शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो ंके अधिकारी उपस्थित थे।
समय सीमा मे हो प्रकरणों का निराकरण:कलेक्टर
Advertisements
Advertisements