सांसद की अध्यक्षता मे समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा मे करते हुए संबंधित अधिकारी पात्र हितग्राही को लाभान्वित करें। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जल जीवन मिषन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने का वर्ष 2024 तक लक्ष्य रखा है। संबंधित अधिकारी इन लक्ष्यों को समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूरा करें । इस आशय के निर्देश शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह ने जिला पंचायत उमरिया में संपन्न जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, दिशा समिति के सदस्य, जनपद अध्यक्ष करकेली, मानपुर एवं पाली , आसुतोष अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचे तथा पात्र हितग्राही लाभान्वित हों इसके लिए नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारी समय समय पर शिविरों का आयोजन करें तथा उन्हें षिविर स्थल पर ही लाभान्वित करें, जिससे हितग्राहियों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़े। उन्होने कहा कि विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के बड़ी संख्या में आवेदन मिले होगें उनसे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शासन को किस क्षेत्र में और अधिक ध्यान देने की आवष्यकता है। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन मार्गो की गुणवत्ता अच्छी नही है उनकी जांच कलेक्टर द्वारा तकनीकी समिति गठित कर कराई जाए। इसी तरह आपनें ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण करनें के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी आवष्यकता हो शीघ्रता के साथ ट्रांसफार्मर बदले जाएं तथा विद्युत देयकों से संबंधित षिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। इस मौके पर सांसद ने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर उचित निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा दिशा समिति में उठाये गये मुद्दो पर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
समय सीमा मे करें योजनाओं का क्रियान्वयन
Advertisements
Advertisements