बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन विभागों मे पत्र अधिक संख्या मे लंबित है, आगामी बैठक मे उनके नस्ती का भी निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित विभाग नस्ती के साथ बैठक मे उपस्थित होंगे। इस अवसर पर उन्होने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों के पास अधिक संख्या मे सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें दर्ज है , विशेषकर उर्जा, राजस्व, ग्रामीण विकास , लोक स्वास्थ्य यंत्रिकीय, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, राजस्व आदि विभाग संतुष्टि के साथ प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, वनमण्डला अधिकारी मोहिद सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को किया जायेगा। स्वीप गतिविधियो के अंतर्गत दौड़, साइकिल रैली का आयोजन जिला स्तर, विधानसभा स्तर, तहसील स्तर पर किया जाएगा। जिला मुख्यालय मे 9 नवंबर को प्रात: 9 बजे से रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय से साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रवाना करेंगे। यह रैली शासकीय महाविद्यालय उमरिया से पुराना पड़ाव, बस स्टैण्ड से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी जहां रैली का समापन किया जाएगा। जिला स्तर पर साइकिल रैली के आयोजन हेतु सीबी सोदिया प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय उमरिया, प्रतिभा सिंह परिहार प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साइकिल रैली में शासकीय महाविद्यालय, आदर्श महाविद्यालय, उत्कृष उमावि एवं उमावि बालक कॉलरी के छात्र शामिल होंगे।
स्टैडिंग कमेटी की बैठक एवं पत्रकारवार्ता का आयोजन कल
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि 9 नवंबर को स्टैडिंग कमेटी की बैठक एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रात: 11 बजे से कलेक्टर सभागार मे किया गया है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है।