समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने की प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक मे समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। उन्होनें कहा कि जिले मे 16 अप्रैल तक कोरोना कफर्यू के दौरान सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित खाद्य विभाग , कृषि विभाग, जल संसाधन,परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, पीआईयू, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।