समय पर शुरू हो मरीज का उपचार

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिये निर्देश

उमरिया। चिकित्सालयों मे आने वाले हर मरीज का समय पर उपचार प्रारंभ हो, यह स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसा करके लोगों का विश्वास अर्जित करने के सांथ विभाग के लक्ष्यों की पूर्ति भी संभव हो सकेगी। जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस आशय के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिये। बैठक में कलेक्टर ने शिशु एवं मातृ मृत्यु दर, टीका करण, कोरोना किल अभियान, दस्तक अभियान की विस्तार से समीक्षा की। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा. वीेके प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीपी शाक्य, आरएमओ डा. संदीप सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एबी निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन कुशराम, डीपीएम अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय मे प्रधानमंत्री जन औषधि भण्डार संचालित किया जाय, जिससे मरीजो को सस्ती दर पर दवायें उपलब्ध हो सकें। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पैथालाजी जांच को और अधिक प्रभावी बनाया जाय ताकि मरीजो को जांच के लिये प्राईवेट पैथालाजी सेंटर तथा दवाओं के लिये निजी दुकानों मे अधिक राशि खर्च न करनी पड़े।
स्तनपान के महत्व को समझायें
कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि गर्भवती माताओं की पहचान, पंजीयन तथा उनकी जांच गर्भधारण के प्रथम माह में ही की जाय। पंजीकृत माताओं मे हाईरिस्क तथा एनीमिया से पीडित माताओं की पहचान कर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया जाय। मृत्यु के कारणों की जांच की जाय तथा जो भी कमियां सामने आयें उनका सुधार किया जाय। प्रसव के पश्चात महिलाओ को स्तनपान के महत्व तथा स्तनपान के तरीको की जानकारी देने हेतु काउसलिंग की जायें। साथ ही गर्भवती माताओं के घर मे स्तनपान के तरीको से संबंधित पोस्टर लगाये जांय।
आशा एवं एएनएम उत्तरदायी
कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती माताओं के पंजीयन के लिये आगनबाडी कार्यक्रर्ता तथा आशा एवं एएनएम उत्तरदायी है इसमे लापरवाही पाये जाने पर उन्हे पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चों का समय पर टीकाकरण हो, कुपोषित होने पर एनआरसी में भर्ती कराया जाय। गर्भवती माता एवं नवजात शिशु की मृत्यु होने पर चिकित्सक जांच करें तथा इसके लिये उत्तरदायी अमले पर कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होने कहा कि बेहतर स्वास्थय सेवायें उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को संवेदनशीलता के सांथ कार्य करने की जरूरत है।

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “समय पर शुरू हो मरीज का उपचार

  1. What An impressive blog site. I love to overview weblogs that instruct and thrill individuals. Your site is a beautiful item of crafting. There are just a few authors that comprehend about crafting and you tend to be the one particular amongst them. I also compose site web pages on numerous specific niches and also test to come to become a beautiful creator like you. Right here is my web site about Clinical Qualified On-connect with. It is possible to Examine it as well as focus on it to steer me a lot more. I love if you check out my website, consider along with offer statements! Thanks.

  2. It’s almost unachievable to uncover expert people Within this specific subject matter, nonetheless, you seem like you really know what you’re discussing! Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *