समय पर बदलें खराब ट्रांसफार्मर
कलेक्टर ने विद्युत मण्डल कार्यालय एवं नगर पालिका मे की जनसुनवाई
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उमरिया स्थित अधीक्षण यंत्री कार्यालय तथा सहायक यंत्री कार्यालय मे जनसुनवाई की। उन्होने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर अवधि के अनुसार बदले जाए। अधीक्षण यंत्री सिबु सैमुुअल ने बताया कि जिले मे 5 अगस्त की अवधि तक के खराब ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। कलेक्टर ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरियता के आधार पर खराब ट्रांसफार्मर बदले जाए। जो ट्रांसफार्मर 5 अगस्त के पूर्व खराब हुए थे, उन्हें बदला जा चुका है। यदि ऐसा नही हुआ है तो इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय मे की जा सकती है। जनसुनवाई मे जानकी प्रसाद गुप्ता ग्राम जोभी, ग्राम ताली से आये सुखलाल लोनी, चंदिया ओबरा ग्राम से आये लोगों ने तथा उमरिया बकेली के लोगों ने ट्रांसफार्मर खराब होने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। इस अवसर पर सहायक यंत्री शिशिर शताक्षी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने ग्रामीणों से तथा विद्युत मण्डल के अधिकारियों से बातचीत कर खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने के निर्देश दिए।
नस्तियों का किया अवलोकन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय उमरिया स्थित नगर पालिका कार्यालय मे जनसुनवाई की। बाबूलाल काछी ग्राम चंदवार ने सीबीआई मे खाता बंद हो जाने, रूपा यादव वार्ड नंबर 1 ने झुग्गी झोपडी का पट्टा तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमित किए जानें संबंधी आवेदन किया। कलेक्टर ने नगर पालिका कार्यालय एवं नस्तियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले, उद्यानिकी देवल सिंह उपस्थित रहे।