समय पर पूर्ण हो योजनाओं का निर्माण,अधिकारियों को दिये निर्देश

कलेक्टर ने किया नल जल प्रदाय संरचानाओं का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे घर-घर नल से जल पहुचाने हेतु जल विकास निगम के माध्यम से समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने मानपुर विकासखंड मे संचालित इंदवार समूह ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम झाल, छाप एवं महरोई ग्रामो मे घर-घर पहुंच कर नल जल कनेक्शन की स्थिति देखी और सबंधित परिवारो से पेयजल सप्लाई के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा पानी फिल्टर करने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। ग्राम छाप मे 94 घरो मे नल जल कनेक्शन होना पाया गया। निरीक्षण मे पाया गया कि नल के पास बनाये गये चबूतरे शासन की गाईड लाईन के अनुसार नही बनाये गये हैं। जिन्हें सुधरवाने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये गये।
कनेक्शन है पर नहीं आ रहा पानी
इसी तरह ग्राम पंचायत महरोई मे नल कनेक्शन एवं ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये मार्ग के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय नल कनेक्शन होना पाया गया। लेकिन नलो से पानी आना नही पाया गया। जल विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि इंदवार समूह ग्रामीण जल प्रदाय योजना से 122 ग्रामो मे नल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमे उमरिया जिले के 68 ग्राम, कटनी जिले के 53 ग्राम तथा सतना जिले के मैहर विकासखण्ड का एक ग्राम शामिल है। निरीक्षण के समय जल विकास निगम के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि तथा उपभोक्ता उपस्थित थे। इसी तरह मानपुर विकास खंड के ग्राम छाप मे उच्च जलाशय क्षमता वाली टंकी का अवलोकन किया एवं ग्रामीण जनों के घर तक पहुंच कर नल से जल मिलने की हकीकत जानी। कलेक्टर ने निरीक्षण के उपरांत इंदवार नल जल समूह का कार्य निर्धारित समयावधि मे पूरा करने के निर्देश जल जीवन मिशन के अधिकारियो को दिये।
शीघ्र पूर्ण करायें कार्य
कलेक्टर श्री त्रिपाठी अधिकारियों से कहा कि अभी तक जिले के 68 मे से 35 ग्रामो तक ही नल जल कनेक्शन पहुंचे हैं, शेष 33 ग्रामो मे भी कार्य शीघ्र पूरा किया जाय। इसके लिये कार्ययोजना बनाकर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एचएस धुर्वे तथा जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *