सभी के लिये सुलभ हो चिकित्सा

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने रोहनिया मे किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। अच्छी सेहत जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक समय था जब गरीबी और समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोगों की असमय मौत हो जाती थी। प्रदेश सरकार ने इस समस्या को महसूस किया और इसे लेकर गंभीर प्रयास शुरू किये। चिकित्सा के क्षेत्र आई क्रांति उन्ही कोशिशों का नतीजा। एक ओर जहां गांव-गांव मे स्वास्थ्य संस्थाओं का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के उपचार की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गुरूवार को जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनियां मे 1.84 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास अवसर पर व्यक्त किये।
हर क्षेत्र मे अनुकर्णीय पहल
उन्होने कहा कि सिर्फ चिकित्सा ही नहीं हर क्षेत्र मे प्रदेश सरकार द्वारा अनुकर्णीय कार्य किये जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों मे निवास करने वाले लोगों के जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिये उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के सांथ ही मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की परियोजनायें संचालित की जा रही हैं। आज हर गांव में पहुंच मार्ग, पक्की सड़कें, पानी निकासी की व्यवस्था, अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण के अलावा मत्स्य पालन एवं सिघाड़ा उत्पादन जैसे आजीविका बढ़ाने की पहल की गई है।
आसान हुआ जन-जीवन
भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, हर घर नल से जल तथा उज्जवला जैसी महात्वाकांक्षी योजनाओं ने हर वर्ग की जिंदगी को आसान बना दिया हैं। अब महिलायें पर्दे से बाहर आकर आर्थिक गतिविधियों से जुड़ रही हैं, उन्हें परिवार तथा समाज मे भागीदारी निभाने के नये अवसर मिल रहे हैं।
गरीबी न बने मौत का सबब
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण न तो भूखा सोये, न हीं उसकी मौत हो। इसी उद्देश्य से राज्य मे आयुष्मान योजना लागू की गई है, जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को एक वर्ष मे 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, हरी सिंह, लक्ष्मण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, बीएमओ मानपुर, मानपुर नगर परिषद के पार्षदगण, रोहनिया ग्राम के पंच, सरपंच सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *