सप्लाई की कमी से फिर रूका टीकाकरण

सप्लाई की कमी से फिर रूका टीकाकरण
कोरोना से युद्ध की मुहिम पर अड़ंगा, दो दिन और बंद रहेंगे केन्द्र
उमरिया। कोरोना की तीसरी लहर सिर पर है, ऐसे मे डाक्टर और विशेषज्ञ लगातार लोगों सेे वैक्सीन लगवाने का आग्रह कर रहे हैं। उनका मानना है कि टीके से ही नागरिकों को महामारी से सुरक्षित किया जा सकता है, परंतु वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। पर्याप्त आपर्ति न होने के कारण वैक्सीनेशन बार-बार बाधित हो रहा है। इससे आबादी को संक्रमण से बचाने की मुहिम पर भी धक्का लग रहा है। जिले सोमवार को नियत दिन होने के कारण उमरिया सहित नौरोजाबाद, मानपुर आदि स्थानो पर लोग बड़ी संख्या मे टीके लगवाने केन्द्रों पर पहुंच गये। सैकड़ों लोगों की भीड़ कई घंटे तक बाहर खड़ी रही। इसके बाद जा कर उन्हे बताया गया कि आज टीकाकरण स्थगित कर दिया गया है। शाम होते-होते सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने 13 और 14 जुलाई को भी सत्र शुरू न होने की विज्ञप्ति जारी कर दी। इसके पीछे टीकों का स्टॉक न होना, बताया जा रहा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *