सेन्ट्रल एकेडमी मे हर्षोल्लास से मनाया गया स्वाधीनता दिवस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान सेन्ट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण के सांथ ही राष्ट्रगान प्रारंभ हुआ। जिसके उपरांत समूचा विद्यालय प्रांगण भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार को स्वंतत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों मे आजादी के महत्व की समझ विकसित की जानी जरूरी है। जिससे वे देश के गौरव को और ऊंचाई दे सकने मे सक्षम हो सकें। यह कार्य विद्यालय द्वारा बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था इसी तरह छात्रो के सर्वांगीण विकास के माध्यम से जिले को अग्रणी बनाने मे अपनी भूमिका निभाती रहे, यही मेरी शुभकामना है। विद्यालय की प्राचार्या सोनिया मिश्रा ने कहा कि आज के दिन हम सभी प्रकृति के संरक्षण और स्वच्छता अभियान को अनवरत करने का सकल्प लें। यह भी वर्तमान समय की देशभक्ति हैं। सांथ ही इस बात के लिये दृढ़ रहें कि किसी भी परिस्थिति मे अपने देश की आन, बान और शान पर आंच नही आने देंगे। समारोह मे संस्था के एकेडमिक क्वाडिनेटर समीर बनर्जी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस पर्व की सार्थकता इसी मे है कि जो जिस कार्य मे लगा हैं वह उसे इमानदारी से करता रहे। कर्तव्य निष्ठा व्यक्ति और देश को गौरव दिलाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि तथा दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, आरटीआई एक्टिविस्ट रघुनाथ सोनी, विद्यालय की प्राचार्या सोनिया मिश्रा, समीर बनर्जी एवं प्रबंधक सुशांत द्विवेदी ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्वाधीनता की वर्षगांठ पर विद्यालय मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक प्रस्तुतियां दे कर सभी को भाव विभोर किया। मुख्य आर्कषण का केन्द्र कांची बर्मन कक्षा दसवीं एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ऐ वतन-ऐ वतन रहा। इसी तरह शगुन एवं ग्रुप कक्षा 7वीं, 8वीं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने भी जम कर वाहवाही बटोरी। आभार प्रदर्शन आरके मिश्रा ने किया गया। समारोह का समापन वंदे मातरम गीत के सांथ हुआ। आयोजन मे संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी।