सदैव प्रासंगिक रहेंगे संत रविदास के विचार

जिले मे धूमधाम से मनाई गई संत की जयंती, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, उमरिया
संत शिरोमणि रविदास ने मानव जाति को एक सूत्र मे पिरो कर उन्हे कुरीतियों से दूर रहने तथा सबके भलाई की शिक्षा दी। उनके आदर्श और उपदेश समाज लिये सदैव प्रासंगिक रहेंगे। उक्ताशय के उद्गार शासन के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं संत रविदास जयंती समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने स्थानीय सामुदायिक भवन मे व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत धनपत जी द्वारा संत रविदास जी की आरती के सांथ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, दिलीप पाण्डे, विष्णु भारती, राजेंद्र कोल, दीपू छत्तवानी, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, कामना त्रिपाठी, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, एसी ट्रायबल आंनद राय सिन्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संत के आदर्शो पर चल रहे सीएम शिवराज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ज्ञान सिंह ने कहा कि भगवान की भक्ति, अपनी मेहनत की कमाई का उपयोग तथा समाज व गरीबों की मदद संत रविदास के जीवन का लक्ष्य था। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संत के उन्ही आदर्शो को आत्मसात कर अन्त्योदय के उत्थान का कार्य कर रहे हैं। संत रविदास ने ऊंच-नीच की भावना और ईश्वर की भक्ति के नाम पर किये जाने वाले विवाद को सारहीन और निरर्थक बताया और सबको परस्पर मिल-जुलकर प्रेमपूर्वक रहने का उपदेश दिया है। रैदास जी स्वयं मधुर तथा भक्तिपूर्ण भजनों की रचना करते थे और उन्हें भाव-विभोर होकर सुनाते थे। उनका विश्वास था कि राम, कृष्ण, करीम, राघव आदि सब एक ही परमेश्वर के विविध नाम हैं। वेद-कुरान, पुराण आदि ग्रंथों मे एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है। कार्यक्रम को विष्णु भारती, एसएल वर्मा रिटायर्ड शिक्षक ने भी संबोधित किया।
मिला सम्मान और योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान भजिया भोड़सा जिला कटनी से आये पुरूषोत्तम चौधरी एवं उनकी टीम ने संत रविदास जी के जीवन का परिचय दोहे के माध्यम से दिया गया। इसी तरह सोहन चौधरी एवं उनके गु्रप के द्वारा गीतो की प्रस्तुति दी गई। जिसकी उपस्थित जन समुदाय ने सराहना की। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा समाज मे बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमे सीएल वर्मा, शंकर लाल चौधरी, बिहारी दास चौधरी, अरविंद, पुरूर्षोत्तम भारती भजन गायक, लखन लाल कबीर पंथी, चरण दास, शैलेंद्र कबीर पंथी, विश्राम कोरी, दिलीप प्रजापति, संपतलाल चौधरी, सुशील प्रजापति, वाल्मीक चौधरी, दरबारी, मदन लाल चौधरी, किशन कबीर पंथी शामिल हैं। इसी तरह 5 किसानो को मूंग बीज के किट तथा स्ट्रीट वेण्डर और ग्रामीण आजीविका के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
विधायक के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजन
संत रविदास जी की जयंती पर जनपद मुख्यालय करकेली मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय के विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संत रविदास का विश्वास था कि ईश्वर प्राप्ति के लिये सदाचार, परहित की भावना तथा सद्व्यवहार का पालन आवश्यक है।
मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
संत रविदास जी की जंयती जिला मुख्यालय उमरिया सहित तीनों जनपद पंचायतों मे मनाई गई। भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *