स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जे को लेकर किया विरोध
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 एवं चार में स्थित पुराने कुएं में भू माफिया रातो रात कब्जा करने की फिराक में है। मामला बाणगंगा बाईपास तिराहे से गड़ी सोहागपुर जाने वाले मार्ग का है जहां कई वर्षों से स्थित इलाही कुए के नाम से जाने बाला कुआ का अब अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। कुछ स्थानीय लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं इसकी जानकारी पुलिस व नगर पालिका को भी दे दी गई है लेकिन माफियाओं द्वारा शनिवार की देर रात कुएं में लगे सदियों पुराने पत्थर को तोड़कर अस्त-व्यस्त कर दिया गया है और कुएं का अस्तित्व खत्म कर उसमें कब्जा करने की फिराक में माफिया हैं। रविवार की सुबह से ही निर्माण का कार्य शुरू है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए सोहागपुर थाने पहुंचकर इसकी खबर दी है।
Advertisements
Advertisements