सदन मे गूंजा ‘भास्कर’ का मुद्दा

सदन मे गूंजा ‘भास्कर’ का मुद्दा
अखबार ग्रुप पर छापों के विरोध मे बवाल, हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगति
नई दिल्ली। मानसून सत्र में दैनिक भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड का मुद्दा विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है। विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध किया और नारेबाजी की। इसके बाद सदन दोपहर २ बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे की वजह से सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा मे भी बवाल
लोकसभा में भी हंगामा हुआ, यहां फोन टेङ्क्षपग और जासूसी का मुद्दा भी उठा। इसके बाद लोकसभा को पहले ४ बजे और फिर कल सुबह ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रेड ऑन फ्री प्रेस के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर लिखा कि कागज पर स्याही से सच लिखना, एक कमजोर सरकार को डराने के लिए काफी है।
सरकार ने कहा, एजेंसिया स्वतंत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों और मीडिया हाउस पर हमले को लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भास्कर ने मोदी सरकार की लापरवाही को दिखाया। इसके बाद सरकार ने भी सफाई दी। कैबिनेट मीङ्क्षटग की ब्रीङ्क्षफग के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम करती हैं। सरकार इनमें दखलअंदाजी नहीं करती। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सरकारी मिसमैनेजमेंट की असल तस्वीर रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप के कई दफ्तरों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। विभाग की टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची हैं और कार्रवाई जारी है।
सच को दबाने की कोशिश:कमलनाथ
भास्कर ग्रुप पर रेड के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये देश के सच को निर्भीकता से उजागर कर रहे मीडिया समूह को दबाने की कोशिश है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल ने कहा कि छापे मीडिया को डराने का प्रयास हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *