संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनौटी मे रविवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश सिंह पिता सुखसेन सिंह 19 बताया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक अपने खेत मे काम कर रहा था, तभी अचानक वह तड़पने लगा। जिसे देख कर उसके चचेरे भाई ने परिजनो को मामले की सूचना दी। जिसके बाद युवक को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और राकेश सिंह के परिवार वालों को अनुमान है कि सांप या किसी जहरीले जंतु केे काटने से उसकी मौत हुई है। बहरहाल पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू की है।