शहडोल । सतना से शहडोल आए MPEB के कर्मचारियों के लिए धनपुरी पुलिस उस वक्त भगवान बन गई जब वो शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बेमहौरि सैगिंन टोला सर्वे करने पहुची ,जहां उन्हें कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर तो कुछ ने फर्जी कर्मचारी समझ बंधक बना लिया था , मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची धनपुरी पुलिस उन्हें ग्रामीणो के कब्जे से छुड़ाकर उनकी जान बचा उनके चंगुल से छुड़ा देवदूत साबित हुई।
सतना जिले के MPEB में पदस्थ लाइनमैंन शेष नारायण मिश्रा निवासी लहरपुर जैतहरी, लाइनमैंन मोहनलाल पटेल निवासी पिपरिया अनूपपुर व कंपनी के ठेकेदार कर्मचारी सुनील कुमार निवासी आमनी मिर्जापुर बनारस बिजली संबंधी सर्वे करने शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के सुदूर गांव बेमहौरि सैगिंन टोल पहुची,जहाँ सर्वे कर रही थी कि अचानक ग्रामीणों पहुच उक्त लोगो से पूछताछ करने पर सही जबाब नही देने पर ग्रामीणों को शंका हुआ, और कुछ ग्रामीणो ने बच्चा चोर गिरोह तो कुछ ने फर्जी MPEB कर्मचारी समझ उन्हें बंधक बना लिया, अच्छी बात यह रही कि ग्रामीणो ने खुद पुलिस धनपुरी पुलसि को सूचना दी, मामले की जानकारी लगते ही धनपुरी को थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला मौके पर पहुच ग्रामीणो को समझाइस देकर उन्हें ग्रामीणो के कब्जे से छुड़ाकर उनकी जान बचा उनके चंगुल से छुड़ा देवदूत साबित हुई, यदि समय पर पुलिस नही पहुचती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी ।वही इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्राभारी रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है कि बिजली सर्वे संबंधी कुछ सर्वे करने सतना से MPEB के कर्मचारी व ठेकेदार के आदमी आए थे ,जिन्हें ग्रामीणो ने फर्जी MPEB कर्मचारी समझ अपने कब्जे में रखा था , जिन्हें यूनके पास से छुड़ाकर वपास ले आया था , इस दौरान बच्चा चोर जैसी कोई बात नही आई है।
Advertisements
Advertisements