शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जिला मुख्यालय में स्थित जिला महिला समिति पहुंच कर स्कूल का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला महिला समिति के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि स्कूल का संचालन शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाए तथा जो छात्र 15 से ऊपर के हैं उनको कोविड-19 का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही कोविड-19 कुल व्यवहार का पालन करने हेतु समझाइश दी जाएं। कलेक्टर ने छात्र छात्राओं से संबंध में संवाद करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सतत मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है, इसे मनोज योग्य से आत्मसात करना चाहिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि छात्रों के प्रथम गुरु उनकी मां होती है, जो बच्चों में संस्कारवान बनाती है। उसके बाद जब बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं तो गुरु के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा उनके भविष्य का उन्नत मार्ग प्रशस्त करती हैं। गुरु के दिए गए आदर्श, विचार एवं ज्ञान का सभी छात्र छात्राओं को सम्मान करना चाहिए। साथ ही किसी भी प्रश्न के जवाब से पूर्ण रूप से संतुष्ट ना हो जाए तब तक अपने गुरु से उसका समाधान पूछना चाहिए क्योंकि मनुष्य को विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। इस दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से एक-एक करके उनके भविष्य के सपनो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सपनों के साकार करने के लिए हम अपनी आदतें बनाते हैं और फिर वही आदतें हमारा भविष्य बनाती हैं। दौरान जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान शहडोल डॉ० मदन त्रिपाठी, जिला महिला समिति के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।
पुलिस ने सटोरियों को धर लिया
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढार क्षेत्रांतर्गत पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बुढार क्षेत्रांतर्गत तीन स्थानों पर तीनव्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पर्ची काट रहे हैं। जिस पर बुढार पुलिस
द्वारा बुढार में दबिश देकर आरोपी सारदा वंसकार पिता धर्मा वंसकार उम्र 24 वर्ष निवासी बुढार के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 375 रुपये, आरोपी शिव गुप्ता पिता उपदेश गुप्ता निवासी बुढार के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 515 रुपये एवं अजय गुप्ता पिता राम कृपाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी बुढार के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट
पेन एवं नगदी 450 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सउनि0 वेदप्रकाश तिवारी एवं रामशरण दीवान की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements