शहडोल। जिले के केशवाही थाना अंतर्गत शनिवार को ग्राम हर्री से मोटर साईकल में सवार तीन लोग एक गाडी से केशवाही आते समय तेज गति होने के कारण मोड अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से मोटर साईकल जा टकराई और तीनो लोग गाडी से गिर गए। घटना लगभग 9 बजे की बतलाई जा रही है । घटना के बाद तीनों गाड़ी सवार बेहोश होने के बाद जब तीन घन्टे पश्चात नान बाबू पिता सुदामा निवासी केशवाही को जब होश आया तो उसने अपने परिचित को फोन कर घटना के बारे मे जानकारी दी तो केशवाही से कुछ लोग घटना स्थल पर गये और सभी को देखा गया तो मौके पर एक की मृत्यु हो चुकी थी मृतक का नाम मो इमरान पिता मो हुसैन ग्राम केशवाही के रूप में हुई है वही से एम्बुलेंस बुलाया गया जिसमें गम्भीर हालत में विधायक पिता स्वर्गीय सुदामा (सुदैया) निवासी केशवाही और नानबाबू पिता संतोषी निवासी केशवाही को शहडोल लिये रवाना किया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान भी एक और गाड़ी सवार की मृत्यु हो गई जिसकी पहचान विधायक पिता सुदामा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतकों के पंचनामा तैयार कर पीएम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisements
Advertisements