सड़क हादसे मे संत कनक बिहारी महाराज और उनके शिष्य की मौत

नरसिंहपुर। सोमवार को सागर नरसिंहहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ४४ पर हुए सड़क हादसे में ख्यात संत कनक बिहारी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई जबकि एक शिष्य रूपदयाल घायल हो गया। संत अपने वाहन से अशोकनगर से ङ्क्षछदवाड़ा जाने निकले थे।हाइवे पर बरमान चौकी के तहत आने वाले ग्राम सगरी के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे संत और शिष्य विश्राम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की किसी वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। बरमान चौकी प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया की हादसे में घायल रुपदयाल पिता साहब रघुवंशी को करेली अस्पताल भेजा गया है। करेली पुलिस के अनुसार घायल के संबंध में सूचना मिली है और उसको जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। संत कनकबिहारी रघुवंशी समाज के गुरु बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना लगते ही जिले भर से रघुवंशी समाज के लोग बरमान आ रहे है। बताया जाता है की संत कनक बिहार कनक बिहारी महाराज ने अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण में रघुवंशी समाज से एकत्र कर १११ करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया था। साथ ही फरवरी २०२४ में अयोध्या में श्रीराम यज्ञ ९००९ कुंडीय करने का संकल्प था जिसमे सभी यजमान रघुवंशी समाज से होने का प्रस्ताव समाज के मध्य रखा था। उनका जन्म विदिशा जिले के नटेरन तहसील के खैराई गांव में हुआ था। जन्मस्थान पर सबसे बड़ा आश्रम है। वहीं लोनी कलां छिंदवाड़ा में भी आश्रम है। एक सड़क दुर्घटना में परम श्रद्धेय संत यज्ञ सम्राट श्री श्री १००८ श्री कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुख समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *