बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलउनी मे शुक्रवार को हुए सड़क हादसे मे एक वाहन सवार की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीए 3671 जबलपुर से फल लेकर शहडोल गया था। वाहन मे चालक के सांथ लेखमणि पिता दद्दी कुशवाहा 48 निवासी रांझी जबलपुर भी था। दोपहर मे फल खाली कर वापस जाते समय ग्राम कोलउनी के समीप पिकअप अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस दुर्घटना मे लेखमणि कुशवाहा वाहन मे फंस कर रह गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आ कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत मृतक का शव जबलपुर रवाना कर दिया गया है। इस मामले मे अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
सड़क हादसे मे वाहन सवार की मौत
Advertisements
Advertisements