छादा कला मे बाईक-पिकप की भीषण टक्कर, एक की हालत गंभीर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छादा कला के पास शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका सांथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम नीलेश पिता हरिलाल यादव 21 निवासी छादाकला बताया गया है जो गणेश सिंह के सांथ बाइक पर नौरोजाबाद जा रहा था। इसी दौरान छादा सोसायटी के करीब सामने से आ रहा छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 50 एलए 1174 ने उन्हे जोरदार टक्कर दे मारी। इस हादसे मे नीलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। ग्रामीणो की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे अन्यंत्र रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने हालात का जायजा लिया तथा मृतक के शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सड़क हादसे मे युवक की मौत
Advertisements
Advertisements