सड़क हादसे मे युवक की मौत

सड़क हादसे मे युवक की मौत
मासूम बालक और युवती गंभीर, शहडोल रोड पर हुई घटना
उमरिया। जिला मुख्यालय से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर कल देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बालक एवं युवती सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हरिलाल पिता बाबूलाल बैगा 25, अपने 12 वर्षीय बेटे राज तथा भांजी सुधा पिता बहादुर बैगा 18 वर्ष के सांथ बाइक पर ग्राम ददरी से ताला जा रहा था। बताया गया है कि वे उमरिया-शहडोल हाईवे पर स्थित मारुति एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे हरिलाल बैगा की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि मासूम राज बैगा और सुधा को काफी चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर 108 की मदद से घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच और कार्यवाही मे जुटी हुई है।

अग्निदग्धा से पीडि़त महिला की मौत
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बिजौरी मे विगत दिनों आगजनी से पीडि़त महिला की जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान कल मौत हो गई। मृतिका का नाम गुज्जू पति ध्यानदास कुशवाहा 65 निवासी बिजौरी बताया गया है। घटना के संबंध मे बताया गया कि बीते 17 मई को खाना बनाने के दौरान आग की चपेट मे आ गई थी। जहां वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। आनन फानन मे परिजनों ने पीडि़त को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की अंतत: कल मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मसूरपानी निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना संजय पिता गनपत रजक 20 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि संजय पर संतोष रजक, राधाबाई रजक, पिन्टू रजक एवं रवि विश्वकर्मा सभी निवासी ग्राम मसूरपानी द्वारा मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरावर मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनिवास पिता दलवीर सिंह 34 साल निवासी कुरावर पाली के साथ गांव के ही राजपाल सिंह पिता जमुना सिंह एवं जमुना सिंह पिता मोहन सिंह द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “सड़क हादसे मे युवक की मौत

  1. Place on with this particular produce-up, I truly think that this Internet site wants way more interest. I’ll almost certainly be again yet again to browse additional, thanks for the data!

  2. An impressive share! I’ve just forwarded this on to a colleague who was conducting somewhat investigate on this. And he in fact acquired me evening meal simply because I found it for him… lol. So allow me to reword this…. Thanks for your meal!! But yeah, thanks for spending a while to discuss this topic listed here on the Web web page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *