सड़क हादसे मे युवक की मौत, 1 घायल
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामकुमार पिता पवन सिंह 29 निवासी समनापुर जिला डिंडौरी एवं कुलदीप पिता स्व. लक्ष्मी प्रसाद मरावी 25 निवासी चरवाही जिला मंडला सीधी से पल्सर बाईक पर अपने ग्रह ग्राम जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 2 बजे वे कूरबाबा के पास हादसे का शिकार हो गए। इस घटना मे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई है। अनुमान है कि युवकों को किसी वाहन ने ठोकर मार दी है। घायल रामकुमार का अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले मे जांच शुरू कर दी है।