सड़क हादसे मे पति-पत्नी की मौत, बच्ची घायल

शहडोल/सोनू खान। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में दो बाईक के आमने सामने भिड़ंत में पति पत्नी की मौत , इस सड़क हादसे में घायल  मासूम बच्ची अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ रही लड़ाई जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचयात भोगड़ा के सचिव शिव चरण सिंह अपनी पत्नी राम रति सिह व पुत्री कुसुम सिह के साथ ग्राम सरसी में एक  वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस  अपने घर हरहा टोला के लिए रवाना हुए ,  तभी ग्राम टिकुरी के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाईक में आमने सामने भिड़न्त हो गई ,इस बाइक भिड़ंत में बाइक चालक शिव चरण को व उसकी बच्ची को गभीर चोंटे आई तो वही शिव चरण की पत्नी रामरती की मौके पर ही मौत हो गई थी , घायल पिता शिवचरण व  पुत्री कुसुम  को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था ,जहां उपचार के दौरान शिव चरण की भी मौत हो गई तो वही बच्ची भी अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है।  वही इस सड़क हादसे में सामने से आ रहे बाइक चालक को भी चोटे आई है।  जो खतरे से बाहर है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *