सड़क हादसे मे एक की मौत
बांका चौराहे पर कार ने मारी बाईक को टक्कर, महिला घायल
चदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय से खितौली जाने वाले मार्ग पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे मे एक वृद्ध की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना केे संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्याम बिहारी पिता जयशंकर श्रीवास्तव 60 निवासी स्टेशन मोहल्ला चंदिया बताया गया है। जो अपनी बाईक पर पत्नी श्रीमती राधारानी श्रीवास्तव के सांथ खितौली की ओर से आ रहे थे। वृद्ध पति-पत्नि शहर के समीप बांका चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार क्रमांक यूपी 67 एफ 1050 ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना मे श्याम बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल आ कर महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे आरोपी कार चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।