सड़क हादसे मे 5 लोगों की मौत
प्रसूता को ले जा रही जननी एक्सप्रेस जबलपुर के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम दमोय निवासी प्रसूता को जबलपुर ले जा रही जननी एक्सप्रेस की ट्रक से हुई भीषण टक्कर मे 5 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के पनागर थाना क्षेत्र मे रूद्राक्ष ढाबा के पास हुई। बताया जाता है कि रेखा बाई निवासी दमोय को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिजनो द्वारा इंदवार सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया था। जहां से पहले बरही फिर कटनी ले जाया गया परंतु हालत बिगडऩे पर डाक्टरों ने उसे जबलपुर रिफर कर दिया। जिसके बाद महिला और उसके परिजन जननी एक्सप्रेस मे बैठ कर मेडिकल कॉलेज जबलपुर आ रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान जननी एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े एक ट्रक मे पीछे से जा घुसी। हादसे मे महिला के भाई, देवरानी और ड्राइवर के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला, उसका पति और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।
जननी एक्सप्रेस के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार यह घटना एनएच-30 पर स्थित पनागर मे रूद्राक्ष ढाबे के सामने हुई, जहां ट्रक क्रमांक एमपी 04 एसई 6134 पहले से ही खड़ा था। रात करीब 12.30 बजे कटनी की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस एमपी 34डी-2786 ट्रक मे पीछे से घुस गई। बताया गया है कि जननी एक्सप्रेस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंच गये और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
वाहन मे फंस गया शव
हादसे के समय जननी एक्सप्रेस मे दमोय निवासी गर्भवती रेखा बाई 25, उसके पति राजकुमार रावत 29, सास गीता बाई 50, देवरानी पनिया बाई 19, भाई छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल 22 और ड्राइवर विजय यादव व उसका दोस्त घुन्नू यादव 18 सवार थे। पनागर पुलिस के मुताबिक हादसे मे ड्राइवर विजय यादव के दोस्त घुन्नू यादव, पनिया बाई और छोटू उर्फ सिपाही लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घुन्नू यादव का शव वाहन मे फंस गया था। जिसे काफी मशक्कत से दो घंटे बाद निकाला जा सका।
प्रसव कराने का हुआ प्रयास
घटना के बाद बुरी तरह घायल गर्भवती रेखा बाई, राजकुमार और गीता को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया। बेहोश हो चुकी रेखा बाई की मेडिकल कॉलेज मे डिलीवरी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान रेखा और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। चार शवों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज मे गुरूवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। जबकि जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर विजय यादव का पुलिस पता लगा रही है। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। मौके से ट्रक ड्राइवर रायपुर रीवा निवासी राजेंद्र कोल को गिरफ्तार कर लिया।
सड़क हादसे मे 5 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements
Wonderful goods from you, man. I’ve take note your stuff prior to and you are simply too fantastic.
I actually like what you have acquired here, certainly like what you are stating and the way in which through which you assert it.
You’re making it entertaining and you continue to take care of to keep it sensible.
I can’t wait to read far more from you. That is actually
a great web site.