सड़क में पौधरोपण कर नागरिकों ने जताया विरोध

शहडोल/सोनू खान । नगर के अंदर सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सड़क में इस कदर गड्ढे हो चुके हैं कि उससे निकलना खतरे से खाली नहीं है। बदहाल सड़कों को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नगर पालिका इस दिशा में आंख मूंदे बैठी है और इस और ध्यान नहीं दे रही है। जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ऐसी ही एक सड़क वार्ड नंबर 19 में है जहां लोगों द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार मांग किए जाने और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके चलते गड्ढों का रूप ले चुकी सड़क का विरोध करने के लिए यहां के लोगों ने अनूठा तरीका निकाला और सड़क में भरे पानी में ही लोगों ने पौधरोपण कर दिया।
वार्ड नं. 29 के निवासियों ने नगर पालिका के झूठे आश्वासन से परेशान होकर विरोध स्वरूप आज  सड़क बंद करके पौधों की क्यारियां बनाकर उसमें पौधों का रोपण कर दिया। उनका कहना है कि जब सड़क चलने लायक नहीं है तो पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधरोपण ही कर दिया जाए।
Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “सड़क में पौधरोपण कर नागरिकों ने जताया विरोध

  1. Many thanks for the marvelous putting up! I quite relished reading through it, you can be a wonderful creator.I will be sure to bookmark your blog site and will inevitably return at some point. I would like to really encourage that you go on your wonderful posts, Have a very nice weekend!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *