सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटवानें के कलेक्टर ने सीएमओं को दिए निर्देश

सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटवानें के कलेक्टर ने सीएमओं को दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्रों मे बेतरतीब तरीके से पडी निर्माण सामग्री जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है को तत्काल हटवाने के निर्देश संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान पाया कि जिला मुख्यालय उमरिया नगर पालिका अंतर्गत कैम्प, पुराना पड़ाव, खलेसर, छटन कैम्प, झिरिया मोहल्ला सहित अनेक वार्डो मे निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से पडी हुई है। इसके अलावा कई वार्डो मे तो वार्डवासी मकान के सामने की नाली एवं सड़क मे अतिक्रमण कर रहे है। उन्होने अतिक्रमण एवं निर्माण सामग्री को हटाने के निर्देश दिए है।

ग्राम पंचायत कसेरू मे जन चौपाल आज
उमरिया। आम जन की समस्याओं को ग्राम मे निराकरण करने के उद्देश्य से मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कसेरू मे आज तीन फरवरी को प्रात:11 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया गया हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अमले के साथ जन चौपाल मे उपस्थित रहे।

जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याये, कराया निराकरण
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह तथा एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे ने जिले भर से आये 60 आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण कराया। ग्राम पंचायत चंदवार से आये राम किशोर एवं गंगा काछी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पंचायत सचिव द्वारा नाम हटा देने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह वनाधिकार अधिनियम के तहत ग्राम नरवार से आये सरोज बैगा ने अधिकार पत्र दिलाने का आवेदन किया। जिस पर केलेक्टर ने मौके पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए। ग्राम पाली से आये महगू ने फ सल मे पाला लगने पर सहायता राशि दिलाने तथा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया। सोहन सोनी ने अशासकीय विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल कोयलारी मे आनलाईन कक्षा प्रारंभ करानें , ग्राम लोढ़ा से आई सीता बाई ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, मानपुर के ग्राम मढउ से आए बुद्धु सिंह ने फर्जी तरीके से जमीन का हस्तांतरण करानें की जांच करानें, वार्ड नंबर तीन खलेसर उमरिया से आई रीना हरिजन द्वारा भाईयो द्वारा प्रताडि़त करनें की शिकायत दर्ज कराई।

गिरदावली मे 5 फरवरी तक किसान कर सकते है दावा आपत्ति
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 5 फ रवरी 2021 तक गिरदावली का कार्य पूरा किया जाना है। उन्होने पटवारियो को निर्देशित किया है कि लंबित खसरा, संख्या का परीक्षण कर समय सीमा मे गिरदावली का कार्य पूरा करे। उन्होने बताया कि सारा पोर्टल पर तहसीलदार लागिन के माध्यम से फ सल सुधार की कार्यवाही की जा सकती है। जिले के किसान सारा पोर्टल अथवा तहसील कार्यालय मे गिरदावली से संबंधित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

चौपाल के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। अपर मुख्य सचिव मप्र शासन पचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आदेशानुसार मनरेगा स्थापना दिवस 2 फरवरी 2021 से महात्मा गांधी नरेगा अन्र्तगत ग्राम मे निवासरत श्रमिकों को जाबकार्ड देकर रोजगार मे नियोजित किये जाने के उददेश्य से जिले मे हर हाथ को काम अभियान चलाया जा रहा है, यह निरंतर जारी रहेगा। इस हेतु विशेष अभियान के जनपद पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे सभी जाबकार्डधारी परिवारों को माध्यम अधिक से अधिक रोजगार दिया जाकर मानव दिवस का श्रजन कर श्रमिकों के लिए अजीविका की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा। जिसका उददेश्य उन परिवार तक पहुचना है, जिन्हे अब तक जावकार्ड नहीं मिले है अथवा जावकार्ड अक्रियाशील हो गये है। इस हेतु ग्राम पंचायत मे कोविड के नियमों का पालन करते हुए रोजगार चौपाल लगाई जाएगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे चौपाल के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसका उददेश्य ग्राम पंचायत मे रोजगार चौपाल दौरान श्रमिको की मांग अनुसार उसे काम उपलब्ध कराया जाना, साथ ही यह सुनिश्चित करना कि कोई भी मजदूर जिसे काम की आवश्यकता हो वह कार्य से वंचित नही रहे ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *