सड़क कई सड़क दुर्घटनाएं, दो की मौत

जिले के ताला और शहडोल रोड पर हुए हादसे, दो घायल


मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले मे कल अलग-अलग सड़क हादसों मे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से ताला मार्ग पर वाहन की ठोकर से घायल वनकर्मी की जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का नाम प्रभाकर सिंह पिता लक्ष्मी नारायण सिंह बताया गया है जो नौरोजाबाद के समीप निपनिया मे पदस्थ थे। वे करीब 11 बजे ग्राम खरहाडांड़ मोटरसाईकिल पर निपनिया जा रहे थे। परासी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर और पैर मे गंभीर चोटें आई। घटना के बाद प्रभाकर सिंह को उमरिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनो ने बताया है कि दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक का नंबर एमपी 37 जीए 1511 एवं ड्राईवर का नाम कामता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
ट्रक की चपेट मे आये डाक अभिकर्ता
दूसरी घटना जिले के पाली जनपद अंतर्गत रामपुर के पास हुई जिसमे डाक अभिकर्ता शंभू विश्वकर्मा की मौत हो गई। बताया गया है कि श्री विश्वकर्मा कीे बाईक और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद उन्हे पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालत ज्यादा बिगडऩे पर शंभू विश्वकर्मा को शहडोल रेफर किया गया परंतु वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो ने बताया कि अस्पताल की लापरवाही और बिना गैस का सिलेण्डर लगाने के कारण ही मरीज की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईकों मे भिड़ंत
तीसरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत मोहनपुरी मे हुई जहां दो बाइकों मे भिड़ंत से 2 युवक घायल हो गये। बताया जाता है कि वीरेंद्र पिता रघुवीर बैगा अपनी बाईक क्रमांक एमपी 54 एमबी 0526 से शहर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे पवन दुबे की स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे मे दोनो को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *