सडक़ हादसे, बज्रपात ने ली दो महिलाओं की जान

सडक़ हादसे, बज्रपात ने ली दो महिलाओं की जान

हर्रवाह मे जहरीले शराब से युवक की मौत, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे हुई घटनायें

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं मे तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों मे दो महिलायें तथा एक पुरूष शामिल है। जानकारी के मुताबिक पहला वाकया थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रवाह मे घटित हुआ, जहां एक व्यक्ति का शव गांव मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे पाया गया। मृतक का नाम संतोष पिता सुखपद गुप्ता 40 बताया गया है। परिजनों का आरोप है कि संतोष की मौत जहरीले शराब के सेवन से हुई है। बताया गया है कि मृतक शुक्रवार को अपने साथी के साथ हर्रवाह के कुम्हार मोहल्ला गया था, जहां उसने देशी शराब का सेवन किया था। इसके बाद युवक की हालत बिगडने लगे और कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया तथा आगे की कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

केशकली पर गिरी बिजली
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा मे शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम केशकली पति शिवकुमार साहू 40 निवासी ग्राम पटेहरा बताया गया है। जानकारी के अनुसार केशकली ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं की सामग्री बेंच कर अपना जीवन-यापन करती थी। शनिवार को मृतका रोज की तरह कारोबार के बाद लौटी ही थी तभी घर के पास तेज आवाज के सांथ बज्रपात हुआ। जिससे वह बेहोंश होकर गिर गई। यह जानकारी मिलते ही परजिनो द्वारा केशकली को आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

बाईक सवार ने मारी टक्कर
इंदवार थाना की अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे हुई सडक दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताई गई है। जानकारी के मुताबिक नांचू काछी और विमला काछी खेत से काम करके अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव के डामर प्लांट व तालाब के पास एक बाईक सवार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे दोनो महिलायें बुरी तरह घायल हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर अमरपुर चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना किया। जहां नांचू काछी पति कंछेदी 37 को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं विमला पति हेतराम काछी 35 वर्ष को कटनी रिफर कर दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी राजमणि विश्वकर्मा निवासी ग्राम पलझा के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हत्यारे प्रेमी की भी हुई मौत
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती की हत्या के आरोपी सूरज पनिका की मेडिकल कॉलेज शहडोल मे इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक पर अपनी कथित प्रेमिका ममता पनिका निवासी अहिरगंवा जिला अनूपपुर की हत्या का आरोप था। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सूरज पिता भूषण पनिका निवासी ग्राम चेचरिया की कार घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खाम्हा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसी दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणो की नजर कार मे रखे युवती के शव पर पडी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर सूरज पनिका ने एसिड का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल मे भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को आरोपी ने भी दम तोड दिया। यह घटना कैसे हुई। सूरज और ममता के बीच क्या संबंध थे। युवती अमरकंटक से कार तक कैसे पहुंची। आरोपी ने उसकी हत्या क्यों और कहां की। इन सब बातों का जवाब सिर्फ  सूरज पनिका के पास था, जिसकी अब मौत हो चुकी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *