सडक़ दुर्घटना मे बहन की मौत, भाई गंभीर
दो बाईकों मे भयंकर भिड़ंत, इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को हुए भीषण सडक़ हादसे मे एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि नित्यानंद दुबे नामक युवक बाईक पर अपनी बहन निधि दुबे को ससुराल छोडऩे इंदवार की ओर जा रहा था, तभी डिगिया के पास सामने से आ रही एक बाईक से उनकी टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को समीस्थ स्वास्थ्य केन्द्र बरही भेजने की व्यवस्था की, जहां उपचार के दौर महिला की मृत्यु हो गई। जबकि युवक को कटनी रेफर किया गया है। मृतक महिला नीरज द्विवेदी रोजगार सहायक चितरॉव की धर्मपत्नी थीं।