उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 2 मुण्डीखोली मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मो.बसीर पिता मो. इब्राहिम 39 साल निवासी वार्ड नं. 2 मुण्डीखोली नौरोजाबाद द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये वार्ड नं. 2 मुण्डीखोली के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बाइक की ठोकर से युवक घायल
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश पिता स्व.बाबूराम द्विवेदी 35 निवासी बडेरी किसी काम से कही जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उजान मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि सूरज बैगा पिता दरबारी बैगा उम्र 17 साल निवासी ग्राम मुण्डा नौरोजाबाद के साथ सोनू कोल व विजय बैगा दोनों निवासी घूरमरा जरहा द्वारा गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements